कोटा। हाड़ोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह अग्रवाल सेवा सदन झालावाड रोड पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाडोती के गांव-गांव व कस्बों हजारो व्यापारी खाद बीज एवं पेस्टिसाइड का व्यवसाय करने वाले व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उर्वरक बीज, पेस्टीसाइड्स, कृषि यंत्र एवं अन्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। लेकिन सरकारी पाबंदियां एवं कड़े नियम इस एग्रो व्यवसाय में आए दिन परेशानियां खड़ी कर देते हैं। भ्रष्ट अधिकारियों का दबाव इन व्यवसायियों पर सदैव बना रहता है। इस व्यवसाय को आवश्यक वस्तु अधिनियम कानुन में शामिल किया हुआ है, जिसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एग्रो व्यवसाय के लाइसेंस के नियम की प्रक्रिया बहुत कठिन है। जो व्यवसायी इसका व्यवसाय कर रहे हैं, उसके उत्तराधिकारी को इस व्यवसाय के लाइसेंस में उत्तराधिकारी नहीं माना जाता है। ऐसी कई खामियों की वजह से इन व्यवसाइयों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
माहेश्वरी ने कहा कि इन कडे नियमों के चलते ही कोटा में एग्रो फूड पार्क की स्थापना को 15 से 20 वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक क्षेत्र में एग्रो फूड इंडस्ट्रीज की स्थापना नहीं हो पाई है जो एक चिंन्ता का विषय है। अतः सरकार को इन कमियों को दूर करने एवं नियमों में सरलीकरण करके एग्रो व्यवसायियों को राहत दी जानी चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ कोटा की सभी ट्रेडो के 160 व्यापारिक संगठनों को एक साथ जोड़ कर जो कोटा के व्यापार उद्योग के लिए कार्य कर रहा है, यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने इसे राजस्थान का सबसे सशक्त संगठन बताया जो सभी ट्रेड के व्यापारियों के हितों और शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है।
खंडेलवाल ने कहा कि राजस्थान प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन पूरे राज्य के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। समारोह को बांरा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, झालावाड़ के अध्यक्ष बृजेंद्र मालपानी ने एग्रो व्यवसाय में आ रही समस्याओं से सदन को अवगत कराया।
इस अवसर पर हाडौती एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल एवं सचिव रामकिशन यादव ने कहा कि कई बार सरकारी अधिकारियों के दमन चक्र का हमें सामना करना पड़ता है। अनावश्यक नियमों कानूनों की आड़ में हम पर केस बना दिए जाते हैं।
इस अवसर पर 47 बार एसडीपी डोनेट करने एवं 27 बार रक्तदान करने पर व्यापारी मनीष माहेश्वरी को सम्मानित किया गया। समारोह में एसोसियेशन को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए भी सदस्यों को सम्मानित किया गया।