सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फोन 32MP कैमरे के साथ भारत में 16 मार्च को होगा लॉन्च

0
153

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी अपनी A-सीरीज का Galaxy A54 5G स्मार्टफोन 16 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने नए डिवाइस के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आए हैं।

फीचर्स के मामले में नया डिवाइस दमदार होगा और 32MP सेल्फी कैमरा से लेकर हाई रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले तक को इसका हिस्सा बनाया गया है। संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी Galaxy A54 5G के साथ Galaxy A34 5G को भारतीय मार्केट में उतारेगी। Galaxy A34 5G को 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ पिछले डिवाइस से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग के नए मिडरेंज स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन में 5nm टेक्नोलॉजी पर आधारित Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी का फायदा भी मिलेगा। Galaxy A54 5G में कंपनी 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दे सकती है। संभव है कि भारत में इसके कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स लॉन्च किए जाएं।

कैमरा सेटअप: फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी मॉड्यूल में शामिल किया गया।

बैटरी : Galaxy A54 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और इसमें Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 मिल सकता है।

कीमत: भारतीय मार्केट में सैमसंग अपने नए मिजरेंज फोन की कीमत 35,000 रुपये के करीब रख सकती है। Galaxy A54 5G को ग्राहक ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, वाइट और यलो कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। यह फोन मार्च के आखिर तक भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।