कोटा व्यापार महासंघ करेगा खेल महोत्सव का आयोजन

0
123

8वीं सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोटा। सर्राफा व्यवसायियों की संस्थाओं द्वारा 8वीं सर्राफा स्वर्णकार व्यवसाय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को नयापुरा स्थित जेके पेवेलियम स्टेडियम पर शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता के संयोजक एवं श्री चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी थे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्राफा व्यवसायियों के परिवारों के सदस्यों की 8 टीमों द्वारा 4 और 5 मार्च को क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सभी सर्राफा संस्थाओं के व्यापारी, उनके कर्मचारी परिवार के सदस्य शामिल होंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सर्राफा संस्थाओं द्वारा इस तरह का आयोजन एक सराहनीय कार्यक्रम है। जिससे व्यापारियों के परिवारजनों में ऐसी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। जो व्यापारी एवं उनके परिवार के सदस्य खेलों में विशेष रूचि रखते हैं, उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

इस तरह के आयोजनों से व्यापारियों में आपस में मेलजोल एवं पारिवारिक माहौल बनता है। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ भी शीघ्र एक वृहद स्तर पर व्यापार उद्योग खेल महोत्सव का आयोजन करेगा, जिसमें कोटा व्यापार महासंघ की 160 संस्थाओं के व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस महोत्सव में सभी प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।

सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक किक्रेट प्रतियोगिता की सहयोगी सभी संस्थाएं जिसमें श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र श्री थोक सर्राफा व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जैन, उपाध्यक्ष पंकज सोनी, सचिव ओम अग्रवाल, न्यू कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, कोटा सर्राफा संघ रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्ढा, मराठा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष विशाल इंगले एवं श्री सर्राफा स्वर्ण रजत व्यापार समिति के सचिव श्याम सोनी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष एवं इस क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक आत्मदीप आर्य सोनू ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों का गठन किया गया है। जिनमें श्रीनाथ वोरियर्स के स्पॉन्सर दीपक सोनी और कप्तान रोहित सोनी, श्री सर्राफा वॉरियर्स के स्पॉन्सर दीपक कप्तान, दीपक सोनी कृष्णा वॉरियर्स के स्पॉन्सर संजय सोनी, कप्तान चंद्रशेखर सोनी, बंगाली टाइगर के स्पॉन्सर उत्तम मंडल, कप्तान सरदूल शेख मराठा वॉरियर्स के स्पॉन्सर आनंद देवकर, कप्तान प्रकाश मराठा गोल्ड इलेवन के स्पॉन्सर श्रीनाथ मित्तल, कप्तान मोनू आर्य एस आर वी 15 के स्पॉन्सर प्रताप सोनी, कप्तान गोविंद जिन्द्रान, बॉयस के स्पॉन्सर रियाजुद्दीन कप्तान जुबेर होंगे।

जिसमें विजेता एवं उप विजेता टीम को जोहरी एंड जेंम्स ज्वेलर्स अग्रवाल डायमंड एवं श्याम आर्टस ज्वैलर्स की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 5 मार्च को दोपहर 2:30 बजे नयापुरा जेके पवेलियन स्टेडियम में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन होंगे।