सीएमए फॉउंडेशन परीक्षा में कोटा सेंटर से 83.83% छात्र पास

0
117

लक्ष्य जैन प्रथम, राहुल जेठवानी द्वितीय और इषु नागर तृतीय रहे

कोटा। CMA Foundation Exam Result: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की जनवरी 2023 में आयोजित फॉउंडेशन परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया।

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन परीक्षा में कोटा सेंटर से 83.83% छात्र पास हुये। जिसमे कोटा सेंटर से 350 अंक के साथ लक्ष्य जैन (प्रथम), 338 अंक राहुल जेठवानी (द्वितीय), 334 अंक इषु नागर (तृतीय) स्थान पर रहे। चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए तपेश माथुर ने बताया कि कोटा सेंटर से 54 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी जिसमे से 45 स्टूडेंट्स पास हुये है।

प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने बताया कि पास विद्यार्थी 10 फरवरी तक इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन करवा कर जून 2023 में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कोटा चैप्टर की मैनेजिंग कमेटी ने सभी पास छात्रों को बधाई दी तथा सभी सदस्यों एवं फेकल्टी का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह आज
डायरेक्टर कोचिंग सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया ने बताया कि कोटा सेंटर से पास सभी विद्यार्थियों का 2 फरवरी गुरुवार को शाम 4 बजे सीएमए भवन, कोटा में सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा।