सेंसेक्स 249 अंक टूटकर 59,459 पर खुला; निफ्टी 17,517 पर

0
163

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 249 अंक टूटकर 59,459 पर खुला निफ्टी 17,517 के लेवल पर ओपन हुआ। हालांकि थोड़े समय बाद ही बाजार में हल्की मजबूती लौटी।

फिलहाल सेंसेक्स 96.94 अंक सुधर कर 59,805.02 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 26.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,590 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स में कारोबार शुरू होते ही अदाणी समूह के शेयरों में पहले अपर सर्किट लगा उसके बाद कंपनी के शेयरों ने दाे बार लोअर सर्किट लगाया। कंपनी के शेयरों में इस दौरान करीब 10 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक गिरावट दिखी। इस दौरान आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में मजबूती दिखी। स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और ICICI Bank के शेयरों में कमजोरी दिखी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिटी ग्रुप ने अदाणी सिक्योरिटीज के मार्जिन लोन पर रोक लगाने का फैसला किया है। बीते दिन क्रेडिट सुईस ने भी अदाणी ग्रुप के बॉन्ड्स को लेने से मना कर दिया था।