मारुति सुजुकी एस प्रेसो का एक्स्ट्रा वैरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
123

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कम्पनी ने अपनी माइक्रो SUV कार एस-प्रेसो का नया एक्स्ट्रा वैरिएंट शुक्रवार को लॉन्च कर किया है। इस वैरिएंट में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे। इसी वजह से इसे एक्स्ट्रा नाम दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

एस-प्रेसो एक्स्ट्रा के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग, फ्रंट अपर ग्रिल और व्हील आर्च क्लैडिंग के जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, इंटीरयर में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, व्हाइट पाइपिंग के साथ न्यू सीट अपहोल्स्ट्री, डोर पैड, एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट से लैस है। कुल मिलाकर ये देखने में अब और भी ज्यादा प्रीमियम हो गई है।

दमदार इंजन : न्यू एस-प्रेसो में नेक्स्ट जनरेशन K-Series 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। ये 49kW@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी फ्यूल इफिशियंसी ज्यादा हो गई है। न्यू एस-प्रेसो का Vxi(O) और Vxi+(O) AGS वैरिएंट 25.30 Km/l, Vxi/Vxi+ MT 24.76 km/l और Std/Lxi MT 24.12 km/l का माइलेज देगा।

सेफ्टी फीचर्स : 2022 एस-प्रेसो में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस कार को कई मल्टी कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

हिल होल्ड असिस्ट भी: नई एस-प्रेसो यूथफुलनेस, विटालिटी और एनर्जी को प्रदर्शित करती है जो भारत के ‘गो-गेटर्स’ के साथ प्रतिध्वनित होती है। इसमें कमांडिंग ड्राइव व्यू, डायनेमिक सेंटर कंसोल, ज्यादा केबिन स्पेस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बोल्ड एसयूवी जैसा एक्सटीरियर दिया है, जो ड्राइविंग के दौरान ज्यादा कम्फर्टेबल रखता है। नए मॉडल के सभी AGS वैरिएंट में ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs भी मिलेंगे।