बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 293 अंक टूट कर 60900 से नीचे बंद, निफ्टी 18105 पर

0
158

मुंबई। साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 60,840 और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सेक्टर के इंडेक्स में भी गिरावट दिखी। इस दौरान सेंसेक्स के टॉप-30 में 11 शेयर मजबूती के साथ जबकि 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत की जबकि निफ्टी में 0.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक और जोमेटो के शेयर दो-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। साल के आखिरी दिन के कारोबारी सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 0.09% की बढ़त के साथ 82.7200 के लेवल पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सेशन में यह 82.7925 के स्तर पर बंद हुआ था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एसबीआई बढ़ने वाले शेयरों में थे। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एलएंडटी, नेस्ले, आईटीसी, एमएंडएम नुकसान हुआ।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार सकारात्मक बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 83.34 डॉलर पर है। गुरुवार को एफआईआई ने 572 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।