कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, दाम घटकर 83.63 डॉलर प्रति बैरल पर

0
160

ई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में उठा-पटक जारी है। पिछले कुछ वक्त में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में 2 फीसदी की गिरावट के बाद यह 83.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात करें तो इसके प्राइस में 2.13 फीसदी की कमी के बाद यह 76.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

ओपेक देशों की तरफ से क‍िए न‍िर्णय का असर यह हुआ क‍ि र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरने वाला क्रूड बढ़कर एक समय 100 डॉलर के करीब पहुंच गया था। हालांकि घरेलू बाजार में प‍िछले छह महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price) एक ही स्‍तर पर बना हुआ है।

आज यानी रविवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं।