नांता महल में घुसा पैंथर आखिर सात दिन बाद पकड़ा गया, लोगों ने ली राहत की सांस

0
244
नांता महल से पकड़ा गया पैंथर।

कोटा। Panther Terror: रणथंभौर से आई वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने नांता महल में घुसे पैंथर को आखिर सात दिन बाद बुधवार देर रात को पकड़ ही लिया। टीम ने इसे वाटर बॉडी के पास ट्रेंक्यूलाइज करने के बाद पकड़कर गाड़ी से लाडपुरा रेंज पहुंचा दिया है। पैंथर पकड़े जाने के बाद नांता के लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले एक सप्ताह से वहां के बाशिंदे पैंथर आने के बाद घरों के बाहर जाने से डर रहे थे।

इससे पहले दिनभर रेस्क्यू नहीं हाे सका। सुबह 9 बजे से रणथंभाैर रेपिड रिस्पांस यूनिट की टीम अलर्ट रही। महल के आसपास के लाेग चौकस रहे। महल में सुरक्षित जगह से टीम के लोग निगरानी रखे हुए थे। रात 11.45 बजे शूटर राजवीरसिंह ने इसे करीब 40-50 फीट दूर से शूट कर ट्रेंकुलाइज किया ।

डॉ. सीपी मीणा, वन मंडल लाडपुरा रेंज के रामस्वरूप, धर्मेंद्र चौधरी, वीरेंद्रसिंह हाडा, रमेशचंद मीणा, हरिमोहन एवं राधेश्याम की टीम ने इसे लाडपुरा रेंज ऑफिस पहुंचाया। यहां कुछ दिन वेटरनरी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार इसे जंगल में रिलीज करेंगे। संभावना थी कि मादा पैंथर के साथ बच्चे भी हो सकते हैं। लेकिन यह नर है।