Exalta की 4 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगी 100 किमी रेंज

0
175

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Exalta ने आज 4 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में लॉन्च की। इसकी शुरूआती कीमत 99 हजार रुपये है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का नाम Zeek 1X, Zeek 2X, Zeek 3X और Zeek 4X दिया गया है।

फीचर्स: इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में Zeek 4X सबसे प्रीमियम मॉडल है, जिसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो Zeek 4X में एक LCD स्क्रीन, LED लाइट, USB चार्जर, 3-स्पीड मोड, रिवर्स पार्किंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और वायरलेस कंट्रोलर से लैस है।

वेरिएंट के अनुसार कीमतें
Zeek 1X – 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
Zeek 2X – 105,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
Zeek 3X – 110,000 रुपये (एक्स -शोरूम)
Zeek 4X – 115,000 रुपये (एक्स- शोरूम)

रेंज: इसकी बैटरी को चार्ज करने में 4-6 घंटे का समय लगता है और कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 90- 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है।