कच्चा तेल गिरकर 80 डॉलर के नीचे, जानिए कितने घटे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम

0
182

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल 1.86 फीसदी या 1.62 डॉलर गिरकर 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, क्रूड ऑयल WTI 1.83 फीसदी या 1.49 डॉलर गिरकर 79.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बाद सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 10,500 रुपये प्रति टन से घटाकर 8,000 रुपये प्रति टन कर दिया है। क्रूड ऑयल में भारी गिरावट आने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Rates) लंबे समय से यथावत बने हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।