200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

0
149

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने 200 मेगापिक्सल वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Moto X30 Pro का ग्लोबल वेरिएंट है। फोन 8जीबी+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

कीमत और ऑफर्स : इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसकी सेल 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। शुरुआत में कंपनी इस फोन को ऑफर के तहत 54,999 रुपये खरीदने का मौका देगी। साथ ही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में आप इसे बैंक ऑफर में 3 हजार रुपये के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकेंगे। दोनों ऑफर के साथ फोन आपको 51,999 रुपये में मिल जाएगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पीक ब्राइटनेस लेवल 1250 निट्स है।

स्टोरेज: फोन 8GB LPDDR 5 रैम और 128GB के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दे रही है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे के अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट: इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की खास बात है कि इसमें 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी: मोटो के लिए लेटेस्ट 5G फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।