मोस्ट स्टायलिश Realme Narzo 50i Prime फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
160

नई दिल्ली। रियलमी (Realme) कंपनी ने अपनी नारजो सीरीज (Narzo Series) के तहत Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि रियलमी नारजो 50i प्राइम सबसे स्टायलिश एंट्री लेवल ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। रियलमी नारजो 50i प्राइम स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोUSB पोर्ट दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स: रियलमी नारजो 50i प्राइम स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8999 रुपये है।

अमेजन प्राइम कस्टमर्स के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 22 सितंबर 2022 को 12 बजे शुरू होगी। वहीं, इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 23 सितंबर दोपहर 12 बजे से Realme.com, अमेजन, रिलायंस और प्रमुख चैनल्स पर शुरू होगी।

कलर ऑप्शन: Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आया है। रियलमी की नारजो सीरीज के तहत आए इस स्मार्टफोन में स्टेज लाइट डिजाइन दिया गया है।

स्पेसिफिकेशंस: Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1600×720 पिक्सल है। स्मार्टफोन में ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है। रियलमी का कहना है कि इस प्राइस सेगमेंट में यह सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है। स्मार्टफोन की मोटाई 8.5mm है और इसका वजन 182 ग्राम है।

प्रोसेसर: रियलमी नारजो 50i प्राइम स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर से पावर्ड है।

स्टोरेज: फ़ोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

कैमरा: Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 102 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देता है। इस स्मार्टफोन का स्टैंडबाय टाइम 45 दिन तक का है।