दिल्‍ली सर्राफा/ चांदी में भारी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानिए आज के भाव

0
198

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 365 रुपये गिरकर 51,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के साथ ही डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण ऐसा हुआ।

पिछले कारोबार में सोना का भाव 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 1,027 रुपये की गिरावट के साथ 55,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में चांदी का भाव 56,328 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। डालर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर सबसे निचले स्तर 80.15 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,721 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और फेडरल रिजर्व की ओर से फैसले की आशंका के दबाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

सोना वायदा फिसला: सोमवार को व्‍यापारियों की ओर से सौदों में कमी लाने के कारण वायदा कारोबार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। वायदा कारोबार में सोने की कीमत 333 रुपये की गिरावट के साथ 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोने के भाव में गिरावट देखी गई। न्यूयॉर्क में सोना 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,733.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।

चांदी वायदा गिरा : सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की चमक भी फीकी नजर आई। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक चांदी की कीमत वायदा कारोबार में 914 रुपये की गिरावट के साथ 53,866 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखी गई। विश्‍लेषकों की मानें तो सौदों में कटौती के कारण ऐसा हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी के भाव में 2.07 फीसद की गिरावट देखी गई। चांदी ने 18.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।