Redmi Note 11SE फोन फास्ट चार्जिंग और 64MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
347

नई दिल्ली। Redmi Note 11SE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी। Redmi Note 11SE स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन Bifrost Blue, Cosmic White, Thunder Purple और Space Black में आएगा।

स्पेसिफिकेशंस: Redmi Note 11SE स्मार्टफोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G95 चिपसेट मौजूद है, जो कि एंड्रॉइड 11 बेस्ड MI 12.5 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप: Redmi Note 11SE स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Redmi Note 11SE स्मार्टफोन में 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Redmi Note 11SE स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में जीरो से 54 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।