मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार भी बाजार में मंदड़ियों के हावी होने से मंदी का माहौल है। सेंसेक्स 374 अंक लुढ़ककर खुला है जबकि निफ्टी में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
फ़िलहाल सुबह 10 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 201.66 अंक उछल कर 58,975.53 पर और निफ़्टी 83.95 अंक सुधर कर 17,574.65 पर कारोबार कर रहा था।इससे पहले एसजीएक्स निफ्टी ने 49 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार भारतीय बाजार में कमजोरी के संकेत दे दिए थे। इसमें 0.28 अंकों की गिरावट दिखी।
फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है इससे बजार फिसल रहा है। वहीं, डॉलर के मजबूत होने से आईटी सेक्टर के शेयर कमजोर हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.66% टूट गया। इसके अलावा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीसी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है।