बिटकाॅइन की कीमत 5% सुधर कर 20 हजार डाॅलर के पास  

0
304

नई दिल्ली। बिटकाॅइन निवेशकों के लिए आज राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से हो रही गिरावट के बाद आज फिर एक बार BitCoin की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है।

CoinGecko के अनुसार दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 5% की उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद ताजा कीमतें एक बार फिर से 20 हजार डाॅलर के पास पहुंच गई है। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी 6% बढ़कर 914 बिलियन डॉलर हो गया है।

Pantera Capital में पार्टनर Paul Veradittakit कहते हैं, ‘मेरे अनुसार कीमतें अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। यही वजह है कि इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर इस लेवल पर खरीदने का बेहतर अवसर देख रहे हैं।’ रविवार को उछाल के बाद भी अपने आल टाइम हाई से ताजा कीमतें 70% नीचे आकर ट्रेड कर रही हैं।

BitCoin के अलावा ईथर की कीमतों में सुधार देखने को मिली है। ताजा कीमतें 11% की तेजी के साथ 1,068 डाॅलर हो गई है। DogeCoin की कीमतों में भी बीते 24 घंटे के दौरान 11% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, Shiba Inu की ताजा कीमतों में 6% की उछाल देखने को मिली है।