32MP सेल्फी कैमरे के साथ Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन लॉन्च

0
311

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन को अपनी नई कैमन 19 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 6.8 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टेक्नो कैमॉन 19 नियो में मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर क्वाड फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी: फोन में एफएम रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी: 18 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

कीमत: इस टेक्नो मोबाइल फोन की कीमत का फिलहाल कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन Pickaboo ई-कॉमर्स साइट पर ये फोन BDT 18,490 (लगभग 15,500 रुपये) में लिस्ट किया गया है। ये दाम फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।