बिकवाली के प्रेशर से मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

0
168

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बिकवाली के प्रेशर से शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक मामूली 38 अंक टूटकर 54,288 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क निफ्टी सूचकांक 51 अंक टूटकर 16,215 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 289 अंक या 0.53 फीसदी उछलकर 54,615 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 78 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1563 शेयरों में तेजी, 531 शेयरों में गिरावट आई थी, वहीं 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।