नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ। एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख और अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 81,832.66 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,832.66 से 82,002.84 अंक के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स अंत में 144.31 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.07 प्रतिशत या 16.50 अंक की बढ़त लेकर 25 हजार के करीब 24,998.45 अंक पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.32 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा सनफार्मा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाइटन, एलऐंडटी और टीसीएस के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफ़सी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तेजी में रहे।