एक और सरकारी कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स का आईपीओ 17 मई को खुलेगा

0
194

नई दिल्ली। एलआईसी (LIC) के बाद एक और सरकारी कंपनी का आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते बाजार में दस्तक दे रहा है। उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) का आईपीओ 17 मई को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड (Paradeep Phosphates Price Band) 39 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इस आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी में अपनी पूरी 19.55 फीसद हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह आईपीओ 19 मई को बंद होगा। इस तरह एलआईसी के बाद अब निवेशकों के पास एक और सरकारी उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का मौका है।

एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा आज
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार एंकर निवेशक 13 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर और अन्य शेयरधारक 11.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।