नई Scorpio अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

0
235

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियो को जल्द लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नई स्कॉर्पियो (कोडनेम Z101) का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। जिसमें इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। नई स्कॉर्पियो को कंपनी जून में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा नई जनरेशन स्कॉर्पियो को SUV का ‘बिग डैडी’ बता रही है

इसके फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। इसमें सी-शेप के एलईडी डीआरएल, डुअल-टोन अलॉय व्हील, डुअल-बीम एलईडी हेडलाइट्स और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इस नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉडी, रूफ-माउंटेड स्पीकर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक सनरूफ भी दिया गया है। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख से शुरू होने की संभावना है।

नई स्कॉर्पियो को 6- या 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन नाम से बाजार में लाया जा सकता है। महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है।