राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 30 अप्रेल से जयपुर में, लोगो का विमोचन

0
185

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने सोमवार को यहां सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 के लोगो का विमोचन किया। जवाहर कला केन्द्र में 30 अप्रेल से 9 मई तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 का आयोजन होगा। इस मौके पर रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल, प्रबंध निदेशक राजफैड उर्मिला राजोरिया, प्रबंध निदेशक एसएलडीबी, विजय शर्मा, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक बिजेन्द्र राजोरिया, प्रबंध निदेशक कॉनफैडवी.के.वर्मा उपस्थित थे।

श्रेया गुहा ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए जैविक उत्पादों को कॉनफैड बड़े स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराए। कॉनफैड गुणवत्ता को बरकरार रखे। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति को प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गृह निर्माण सहकारी समितियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेडीए एवं विभागीय अधिकारियों की एक संयुक्त समिति गठित की जाए।

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि दो वर्षों में 4171 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाना है। इसके लिए समयबद्ध रूप से लक्ष्य आवंटन के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन सुनिश्चित किया जा सके। रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया।