BMW F 850 GS और नई BMW F 850 GS Adventur बाइक भारत में लॉन्च

0
469

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने आज BMW F 850 GS और नई BMW F 850 GS Adventur मोटरसाइकिल को भारत लॉन्च कर दिया है। इन पॉपुलर एडवेंचर मोटरसाइकिलों के बीएस6 अवतार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होंगे और इन्हें बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। इन मोटरसाइकिल की डिलीवरी जून 2022 में शुरू होगी।

कीमत: BMW F 850 ​​GS Pro की कीमत ₹12,50,000 (एक्स-शोरूम) और BMW F 850 ​​GS Adventure Pro की कीमत ₹13,25000 (एक्स-शोरूम) है।

इंजन: ये दोनों मॉडल लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व, 2-सिलेंडर इंजन के साथ 853 सीसी क्षमता, फ्यूल इंजेक्शन और सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं। बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर 8,250 आरपीएम पर 70 किलोवाट (95 एचपी) और 6,250 आरपीएम पर 92 एनएम टार्क जनरेट करते हैं।

फीचर्स: इन दोनों मोटरसाइकिल में 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया हैं। इसमें बिना ऐप इंस्टॉल किए फोन और मीडिया फंक्शंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। राइडर टेलीफोन कॉल कर सकता है और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ संगीत सुनने का आनंद ले सकता है। इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टेड ऐप सीधे टीएफटी डिस्प्ले के माध्यम से नेविगेशन प्रदान करता है।

नई बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर (BMW F 850 GS Adventure) को लंबी दूरी तय करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसमें टीएफटी डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टेड, यूएसबी चार्ज पोर्ट, एबीएस प्रो और डीटीसी के साथ यह स्पोर्ट मोटरसाइकिल दुनिया भर में लंबी दूरी के लिए शानदार ऑप्शन है। नई बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर भारत में स्टाइल रैली या स्टाइल ट्रिपल ब्लैक पैकेज के साथ ‘प्रो’ प्रोफाइल में उपलब्ध होगी।

नए जीएस मॉडल में ‘रेन’ और ‘रोड’ राइडिंग मोड दिया गया हैं। राइडिंग मोड्स के साथ-साथ प्रो- ‘डायनेमिक’ और ‘एंडुरो’, डीटीसी डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और बैंकिंग सक्षम एबीएस प्रो भी उपलब्ध हैं।

बीएमडब्ल्यू मोटरराड बाइक के साथ ‘तीन साल, अनलीमिटेड किलोमीटर वारंटी दी जा रही है, जिसमें वारंटी को चौथे और पांचवें साल तक बढ़ाने का ऑप्शन होता है। इसके अलावा कंपनी का रोड-साइड असिस्टेंस, 24×7 365 दिनों का पैकेज ब्रेकडाउन और टोइंग सेवाएं सुनिश्चित करता है।