नई मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट 15 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
145

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी नई अर्टिगा फेसलिफ्ट 15 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है, जो कि बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स से लैस होगी। लॉन्च से पहले 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट की जानकारी एक-एक करके बाहर आ रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिलहाल इंडिया की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा के फेसलिफ्ट मॉडल से जुड़ीं कुछ नई जानकारियां सामने आई है, जिसके बारे में आप भी जरूर जानना चाह रहे होंगे।

कलर और वेरिएंट्स: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट को पर्ल मेटलिक आर्कटिक वाइट, स्पलेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, प्राइम ऑक्सफर्ड ब्लू, पर्ल मेटलिक डिग्निटी ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक जैसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही नई अर्टिगा के कुल 11 वेरिएंट्स होंगे, जिनमें 5 मैनुअल पेट्रोल, 3 ऑटोमैटिक पेट्रोल और 3 सीएनजी वेरिएंट्स होंगे। 2022 मारुति अर्टिगा फेसफिल्ट के VXI, ZXI और Tour M जैसे 3 वेरिएंट सीएनजी ऑप्शन के साथ आएंगे। यहां बता दें कि नई अर्टिगा में नया 1.5 लीटर K15C Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 115 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है।

फीचर्स: नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी का फ्रंट और रियल लुक काफी फ्रेश होगा, जिसमें बंपर के साथ ही हेडलाइट्स और टेललाइट्स बेहतर दिखेंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो नई अर्टिगा में स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी, जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा समेत अन्य फीचर्स के साथ ही क्रोम एक्सेंट, वुडेन फिनिश वाला डैशबोर्ड और लेदर रैप्ड फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज होगा। नई मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।