नई दिल्ली। वनप्लस (OnePlus) ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में 5000 रुपये की कमी की है। फोन को पिछले साल 2021 के मार्च माह में 8 जीबी रैम वेरिएंट को 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये थी। OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
नई कीमत: OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की नई कीमत 5000 रुपये घटकर 59,999 रुपये हो गई है। जबकि 12 जीबी रैम की नई कीमत 64,999 रुपये हो गई है। OnePlus 9 Pro 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन मॉर्निंग मिस्ट, पिन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक में आता है। फोन को सिटी क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन्स: OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Fluid Display 2.0 दिया गया है। इसमें LTPO डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीफोटो कैमरा के लिए 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है।
अगर 48MP कैमरे की बात करें, तो इसमें Sony IMX 789 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसेर के तौर पर 5 नैनो मीटर वाली Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 65T Warp Charging का सपोर्ट मिलेगा। इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी ऑफर की गई है।