नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप फोन को 194 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को Motorola Moto Frontier के नाम से लॉन्च किया जायेगा।
यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस फोन के चार्जर का एक फोटो भी शेयर किया है। 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला यह चार्जर 130 ग्राम का है। इसे कंपनी इस साल के आखिर तक मोटो फ्रंटियर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह फोन जुलाई में ही मार्केट में एंट्री कर सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 144Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला होगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप: इस फोन में कंपनी जबर्दस्त कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 194 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
4500mAh की बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही फोन में 30W/50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड MyUX पर काम करेगा।