राजस्थान में दो दिन में पेट्रोल 1.76 रुपये और डीजल 1.64 रुपये महंगा हुआ

0
247

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel) में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। आज पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल (Diesel Price) भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। राजस्थान में दो दिन में पेट्रोल 1.76 रुपये और डीजल 1.64 रुपये महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 88 पैसे बढ़कर 113.79 रुपये और डीजल 81 पैसे महंगा होकर 96.84 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 87 पैसे बढ़कर 108.26 रुपये और डीजल 81 पैसे उछल कर 91.84 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत जहां 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये पर चला गया। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।

अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो दिन में प्रति लीटर 1.60 रुपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 116 डॉलर के आसपास है। इस हिसाब से देखें तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 14.40 रुपये का इजाफा हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें तेजी आई।

एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। बीच में यह 100 डॉलर के नीचे आ गया था। लेकिन अमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इससे तेल की कीमतों में फिर उछाल आई है और यह अभी 116 डॉलर के आसपास है।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली97.0188.27
मुंबई111.6795.85
चेन्नई102.9192.95
कोलकाता106.3491.42
भोपाल108.9892.52
श्रीगंगानगर113.7996.84
कोटा 108.2691.84