नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी ने Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन में एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलता है।
Realme Narzo 50A Prime स्पसिफिकेशन
डिस्प्ले: 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है।
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये Realme Smartphone एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई आर एडिशन पर काम करता है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ मोनोक्रोम पोर्ट्रेट कैमरा और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।
बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। बता दें कि इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme Narzo 50A Prime कीमत
इस Realme Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,600 रुपये) है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) है।