कोटा में धारा 144 का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में गूंजा

0
173

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज कोटा जिले में धारा 144 लगाने का मामला उठा। भाजपा ने कोटा कलेक्टर के धारा 144 लगाने के तुगलकी फरमान बताया। सदन में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए धारा 144 लगाई है। गहलोत सरकार अघोषित आपातकाल लगाना चाहती है। सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि नियमों के तहत कल सदन में मामले को उठाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा के विधायकों को आश्वान बाद विधायक शांत हुए।

विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने धारा 144 का मामला उठाया। विधानसभा में सभापति जेपी चंदेलिया ने सरकार पर हमलावर हुए भाजपा विधायकों से कहा कि विधायक संदीप शर्मा की बात सरकार की जानकारी में आ गई है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए। स्पीकर जोशी ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप मेरे कक्ष में आकर मिलिएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ। गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हम कल नियमों के तहत कोटा में धारा 144 लगाने का मुद्दा उठाएंगे।

धारा 144 पर कोटा कलेक्टर का यू टर्न
द कश्मीर फाइल्स को लेकर कोटा जिला प्रशासन ने यू टर्न ले लिया है। कोटा कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि 21 मार्च को जारी धारा 144 में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के कोटा जिले के सिनेमाघरों में प्रदर्शन/ संचालन अथवा घरों में देखने की किसी भी प्रकार की कोई निषेधाज्ञा नहीं है। सूत्रों का कहना कि कलेक्टर ने भाजपा कार्यकर्तां के विरोध प्रदर्शन के मध्य नजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई थी। लेकिन विवाद बढ़ने के बाद जिला कलेक्टर ने यू टर्न ले लिया है।