बीकानेर। राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल शनिवार को जारी कर दिया। आठवीं बोर्ड परीक्षा 16 अप्रैल से और पांचवी बोर्ड की परीक्षा 19 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक एक शिफ्ट में होंगे। जबकि पांचवीं बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
मूक बधिर स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार प्रदेशभर से 12.64 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वही पांचवीं बोर्ड में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत है।
5वीं बोर्ड का टाइम टेबल
19 अप्रैल- गणित
21 अप्रैल- अंग्रेजी
23 अप्रैल – हिंदी
26 अप्रैल – पर्यावरण अध्ययन
27 अप्रैल – तृतीय भाषा
8वीं बोर्ड का टाइम टेबल
16 अप्रैल- गणित
18 अप्रैल- अंग्रेजी
20 अप्रैल- हिंदी
22 अप्रैल- सामाजिक विज्ञान
25 अप्रैल- विज्ञान
27 अप्रैल- तृतीय भाषा
5वीं बोर्ड ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज
पांचवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है। अब तक 14.50 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि 50 हजार स्टूडेंट्स अभी तक ऑनलाइन आवेदन से वंचित चल रहे हैं।