दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव उछले, जानिए आज की कीमतें

0
256

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को जहां सोना (Gold Price Today) सस्ता हुआ वहीं चांदी (Silver Price Today) की कीमत में बढ़ोतरी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 53,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि चांदी 193 रुपये की तेजी के साथ 70,449 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,256 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,990 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.84 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, शुक्रवार को COMEX ट्रेडिंग में सोना हाजिर कीमतों के साथ 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोना सुबह 512 रुपये गिरकर 52368 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में 438 रुपये की गिरावट आई। चांदी 69377 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कल राष्ट्रीय राजधानी में सोना 992 रुपये की गिरावट के साथ 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके पिछले कारोबार में सोना 53,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी भी 1,949 रुपये की गिरावट के साथ 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 71,407 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

रुपये की चाल
तेल आयातकों और सरकारी बिजली कंपनियों की ओर से डॉलर की मांग के बीच शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 76.61 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया अंत में 76.61 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 18 पैसे नीचे था। गुरुवार को रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 76.43 पर बंद हुआ था।