अब ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी चालान, जानिए कैसे

0
211

नई दिल्ली। जब भी कभी ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन की चेकिंग करती है तब आपके वाहन का चालान काट दिया जाता है। वाहन का लाइसेंस ना होने की वजह से हजारों रुपये का चालान हो जाता है, साथ ही अगर आपके पास वाहन के अन्य कागजात भी ना हों तब चालान की रकम बढ़ जाती है। आपके साथ ऐसी समस्या ना हो इसका ध्यान रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो चालान काटने से बचाएगा और आपको लाइसेंस और गाड़ी के अन्य कागजात भी नहीं रखने पड़ेंगे।

डिजी लॉकर ऐप
डिजिलॉकर या डिजिटल लॉकर की मदद से आप आसानी से वर्चुअल डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक सरकारी ऐप है जिसे इस बात की मान्यता मिल चुकी है कि आप इस पर अगर अपने वाहन के दस्तावेजों को सुरक्षित करते हैं तो चेकिंग के दौरान आपके वाहन का चालान नहीं काटा जाएगा। यह ऐप इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है और बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

यह एक डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट है जहां आप अपने दस्तावेज़ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पॉलिसी दस्तावेज़ इत्यादि स्टोर कर सकते हैं। जब आप डिजिलॉकर खाते के लिए साइन अप करते हैं तो आप दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं और इन्हें सुरक्षित रख सकते हैं। आपको एक समर्पित क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता है जो आपके आधार नंबर से जुड़ा होता है।

इन चार आसान चरणों से खुलेगा ऑनलाइन डिजिलॉकर

चरण 1: डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएं। आप Digilocker को digilocker.gov.in पर एक्सेस कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर प्ले/ऐप स्टोर से भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाकर डिजिटल लॉकर खाता बनाने के लिए आधार संख्या का उपयोग कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका वर्तमान फ़ोन नंबर आधार संख्या के साथ पंजीकृत है।

चरण 2: ‘साइन अप’ पर क्लिक करें। अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर (आधार के साथ पंजीकृत) दर्ज करें। एक सुरक्षा पिन बनाएं और एक ईमेल आईडी दर्ज करें।

चरण 3: अपना आधार नंबर दर्ज करें। एक बार जब आप अपना विशिष्ट 12-अंकीय आधार नंबर दर्ज करते हैं, तो आपको दो विकल्प मिलेंगे – वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) या फ़िंगरप्रिंट – आप आगे बढ़ने के लिए किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

चरण 4: उपयोगकर्ता आईडी निर्माण: एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, एप्लिकेशन उपयोगकर्ता को ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाने के लिए प्रेरित करेगा। ‘डिजिटल लॉकर’ खाते के लिए अपना वांछित उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें और साइन-अप बटन पर क्लिक करें। सफल खाता निर्माण के बाद, एप्लिकेशन डिजिलॉकर की ‘डैशबोर्ड’ स्क्रीन दिखाएगा।