2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, कीमत 30.72 लाख से शुरू

0
225

नई दिल्ली। 2022 Jeep Compass Trailhawk : अमेरिकन एसयूवी कार बनाने वाली कंपनी जीप (Jeep) ने इंडियन मार्केट में नई कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक को 30.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है जो कि टॉप-स्पेक कंपास एस वेरिएंट के मुकाबले में लगभग 1.38 लाख रुपये महंगी है।

अपडेटेड मॉडल ऑफ-रोड फोकस्ड फीचर्स के साथ अपग्रेड कॉस्मेटिक डिजाइन और ज्यादा फीचर के साथ आता है। 2022 जीप कंपास सीटों पर ‘ट्रेलहॉक’ बैजिंग के साथ आती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते है।

इसके अलावा इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल हैं। SUV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी हैं। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट नहीं दिए गए है।

एसयूवी 205 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इसके री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर शानदार दिखते है। एसयूवी ‘रॉक’ ड्राइव मोड के साथ आती है, जो कठिन इलाकों में इसके प्रदर्शन को बेहतर बनाता है। यह पूरी तरह से अंडरबॉडी प्रोटेक्शन प्लेट्स, मड प्लस स्नो टायर्स और 17-इंच व्हील्स के साथ आती है। इस SUV में 483mm की वॉटर वेडिंग डेप्थ मिलती है।

2022 कंपास ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है जो 170bhp की पावर और 350Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो 4WD सिस्टम से सभी -4 टायर्स को पावर देता है।