नई दिल्ली। Xiaomi के स्मार्टफोन को आप 4500 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon के जरिए ले पाएंगे। यह स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G है। कंपनी का दावा है कि यह साल 2021 का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 6.81 एमएम और इसका वजन 158 ग्राम है।
ऑफर: Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में आता है। इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत ₹26999 है। अमेजॉन इस फोन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड धारकों को 3500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा Amazon कूपन के जरिए आप ₹1000 की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। खास बात है कि यह ऑफर दोनों वेरियंट पर लागू होता है।
Xiaomi 11 Lite NE 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90hz रिफ्रेश रेट और फुलएचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4250mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी की मानें तो डिवाइस 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।