नई दिल्ली। HMD Global ने Nokia G11 को लॉन्च कर दिया है। इस नोकिया फोन में तीन दिन तक की बैटरी लाइफ देने का वादा किया गया है। बता दें कि यह Nokia G10 का सक्सेसर है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा समेत 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी दिया गया है। इसमें दो अलग-अलग कलर उपलब्ध कराए गए हैं। Nokia G11 की कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं यह हम आपको यहां दे रहे हैं।
Nokia G11 की कीमत और उपलब्धता:
Nokia G11 की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत AED 499 यानी करीब 10,200 रुपये है। यह फोन चारकोल और आइस कलर में आता है। यह मार्च से यूएई और यूके के बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। Nokia G11 भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Nokia G11 के फीचर्स:
Nokia G11 Android 11 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। इसका तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है। इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। यह फोन 5050mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।