-
आईसीआईसीआई बैंक की विशेष लाभों के साथ नए होम लोन्स लांच करने की घोषणा
-
प्रवासी और आप्रवासी ग्राहकों के नए ऋणों के लिए उपलब्ध
मुम्बई। समेकित सम्पदा की दृष्टि से निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज विशेष लाभों के साथ नए होम लोन्स लांच करने की घोषणा की हैं। कैश बैक होम लोन्स नाम से लांच की गई यह पेशकश ऋणियों को उनकी प्रत्येक ईएमआई पर 1 प्रतिशत कैशबैक के लाभ मिल सकेगा, यह लाभ पूरे ऋण चुकाने के कार्यकाल के लिए है।
इस उद्योग में यह एक अनूठी पेशकश है, यह किसी भी राशि के आवासीय ऋण पर कम से कम 15 वर्ष की अवधि के ऋण पर उपलब्ध होगी।यह कैश बैक होम लोन्स आवासीय ऋण, ऋणियों को अपने पसंदीदा कैशबैक प्रणाली को चुनने का अवसर देगा।
वे चाहे तो इसे सीधे अपने आईसीआईसीआई खाते में क्रेडिट करवा सकते है या फिर अपने ऋण की बकाया प्रधान राशि (प्रिंसपल अमाउन्ट) में इसे जमा करवा सकते हैं, आवासीय ऋण की अवधि ऋणी जो विलम्ब विकल्प के साथ चुनते हैं इस प्रकार यह आंशिक भुगतान प्राप्त होने पर कम हो सकता है।
आवासीय अथवा प्रवासी भारतीय इस कैश बैक होम लोन्स के लिए पात्र माने जाएंगे। इस लांच के बारे में अपनी टिप्पणी में आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा ‘‘ आईसीआईसीआई बैंक ने देश में आवासीय, ऑटो एवं अन्य खुदरा ऋण क्षेत्र में रिटेल लैण्डिंग में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है जो कि व्यापक रूप से सुलभ और सस्ते हैं।
उन्होंने कहा कि इस ओर हमारे निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरूप, निजी क्षेत्रों के बैंकों में हमारा मॉर्टगेज पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है। हमे आशा है कि युवा आबादी और तेजी के साथ हो रहे शहरीकरण के संयोजन के कारण देश में बढ़ती हुई आवास की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
हमारी आवासीय ऋण के लिए यह कैश बैक होम लोन्स पेशकश ग्राहक को उसकी प्रत्येक ईएमआई पर 1 प्रतिशत का कैश बैक प्रदान करेगी। हमारा मानना है कि यह प्रस्ताव ग्राहकों को अपना घर बनाने की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।‘‘
नई कैश बैक होम लोन्स की मुख्य विशेषताएं
- ऋण राशि : किसी भी ऋण राशि के लिए
- ऋण की अवधि : 15 वर्ष से 30 वर्ष
- पात्रता : आवासी एवं प्रवासी दोनों ही प्रकार के ग्राहक इस नई कैश बैक होम लोन्स आवासीय ऋण के लिए आवेदन के लिए पात्र होंगे। वे अपने मौजूदा आवासीय ऋण को आईसीआईसीआई बैंक में स्थानांतरित कर सकेंगे।