राजस्थान में 4.24 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा

0
207

जयपुर। इनवेस्ट राजस्थान समिट के लिए सरकार ने अभी तक करीब 4.24 लाख कराेड़ रुपए के एमओयू और एलओआई (लैटर ऑफ इंटेंट) किये हैं। इनमें जिन इनवेस्टर्स काे जमीन नही चाहिए ऐसे 70 प्रतिशत इनवेस्टर्स के साथ एमओयू किये गए हैं। वहीं जिन्हें सरकार काे प्रोजेक्ट के लिए जमीन देनी पड़ेगी उनके साथ एलओआई किये जा रहे हैं।

ताकि ये धरातल पर उतर सकें। अब तक दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई में राेड शाे हाे चुके हैं 13 दिसंबर काे अब बैंगलाेर में राेड शाे करके राजस्थान के लिए इनवेस्ट प्रपोजल लाने की तैयारी है। अब तक 202 एमओयू और 86 एलओआई किये जा चुके हैं। जिला स्तर पर भी 1- 15 जनवरी तक समिट किए जाएंगे।

यूएस से संपर्क
सरकार ने दुबई, यूएसए, फ्रांस, जर्मनी, यूके, सिंगापुर, जापान और साउथ अफ्रीका में इनवेस्टर्स से संपर्क किया है। वहीं ताईवान, मलेशिया, इंडोनेशिया से वीसी के जरिए संपर्क किये जा रहे हैं। लेकिन समिट के लिए चीन से संपर्क नही किया जाएगा।

अभी तक किए जाने वाले निवेश

  • दुबई : 45,000 करोड़ के एमओयू
  • दिल्ली : 78,788 करोड़ के एमओयू
  • अहमदाबाद: 1,05,700 कराेड़ के एमओयू
  • मुम्बई : 1,94,838 कराेड़ के एमओयू

इनवेस्टमेंट बढ़ाने के प्रयास
सरकार के यही प्रयास हैं कि राजस्थान में इनवेस्टमेंट बढ़े और युवाओं काे रोजगार मिले। जिला स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे हैं। अन्य देशाें, राज्यों के इनवेस्टर्स से संपर्क किया जा रहा है। -शकुंतला रावत, उद्योग मंत्री राजस्थान