अभी तीन से चार रुपये प्रति किलो और सस्ते होंगे खाद्य तेल

0
423

नई दिल्ली। आयात शुल्क में कमी के चलते खाद्य तेलों (Edible Oil) की कीमतों में आने वाले दिनों में तीन से चार रुपये प्रति किलो की और कमी आ सकती है। खाद्य तेलों (Edible Oil) की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान आठ से दस रुपये प्रति किलो तक कमी आई है।

साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के प्रेसिडेंट अतुल चतुर्वेदी (Atul Chaturvedi) ने एक बयान में कहा, ‘पाम, सोया और सूरजमुखी जैसे सभी तेलों की बहुत ऊंची अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते पिछले कुछ महीने भारतीय खाद्य तेल उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी भरे रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि एसईए ने दीवाली से पहले सदस्यों से कीमतों को यथासंभव कम रखने की सलाह दी थी। केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क भी कम कर दिया है। चतुर्वेदी ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एक महीने के दौरान खाद्य तेलों की कीमतें आठ से दस रुपये प्रति किलो कम हुई हैं।

एसईए ने कहा कि उसके सदस्य उपभोक्ताओं को कम कीमत का लाभ देने के लिए पूर्व में भी कदम उठाते रहे हैं। चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई है कि खाद्य तेलों के दाम अब नियंत्रण में रहेंगे।