नई दिल्ली। Aadhaar Card latest update: आज के समय आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकारी और गैर सरकारी काम आधार के बिना संभव नहीं है। मौजूदा समय में बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर बैंक से लेनदेन, लोन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य हो गया है। जैसे-जैसे आधार का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे आधार के साथ फर्जीवाड़े की घटनाएं भी बढ़ रही है। कई लोगों को आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने के बाद कई प्रकार की परेशानियों जुझना पड़ता है।
नए अपडेट को करें चेक:
पिछले कुछ दिनों से आधार से फेक बैंक अकाउंट (fake bank account) लिंक होने की घटनाएं भी सामने आई है। अगर आपका आधार किसी फेक फेक अकाउंट से लिंक है तो आप को सावधान होने की जरूरत है। ऐसे में समय-समय पर अपने आधार और बैंक अकाउंट के नए अपडेट को चेक करते रहना चाहिए ताकि किसी भी तरह के बैंक फ्रॉड से बचा जा सके। नीचे बताए गए आसान तरीके से आप ने आधार और बैंक अकाउंट डिटेल चेक कर सकते है।
ऐसे पता करें आधार-बैंक अकाउंट लिंक स्टेट्स:
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर MY Aadhaar के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- अब Check Aadhaar/Bank Linking के ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद Check Aadhaar/Bank Linking पर जाएं, नया पेज खुलेगा।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर के साथ कैप्चा भी दर्ज करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर आधार—बैंक अकाउंट स्टेट्स नजर आएगा।
इंटरनेट बैंकिंग से ऐसे करें आधार को लिंक:
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना करें।
- इसके बाद अपना यूजरनेम आईडी और पासवर्ड डाले।
- अब माय अकाउंट सेक्शन के अंदर अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट्स (CIF) सब-सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आधार नंबर दर्ज करें।
- यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आधार सीडिंग होने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।