आयात रुका तो पोस्त दाना के भाव दोगुना हुए

0
479

भीलवाड़ा। विदेशों से आयात रुकने के बाद पोस्तदाना के भाव इस बार दोगुने हो गए हैं। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने टर्की से पोस्तदाना का आयात बंद कर दिया है। इससे पिछले दो साल में इसके भावों में खासी तेजी आई है। पिछले साल 900 से 1200 रुपए तक बिका पोस्तदाना इस बार 1600 से 1800 रुपए किलो बिक रहा है।

दो साल पहले यह 500 से 600 रुपए किलो बिका था। नारकोटिक्स विभाग अफीम की खेती करने वाले किसानों के पास पोस्तदाना रहने देता हैं । इसी से उनकी फसल की लागत और मुनाफा निकलता है।

दस आरी (एक हजार वर्गमीटर क्षेत्र) में अफीम की फसल में एक से डेढ़ क्विंटल तक पोस्तदाना निकलता है। पोस्तदाना की सबसे ज्यादा मांग पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में है। बड़े होटलों में भी इसकी बहुत मांग है। इसका उपयोग सब्जी की ग्रेवी बनाने में किया जाता है। गर्मियों में ठंडाई में भी इसका उपयोग होता है। मिठाई में भी यह काम में ली जाती है।