-56 सदस्यों को मंजूरी, 6 करोड से अधिक लाभ अर्जित, दीपवाली पर बोनस की स्वीकृति
कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक शुक्रवार को रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति, आय—व्यय पर विचार, पार ऋण व एनपीए की समीक्षा व अंकेक्षक की रिपोर्ट पर समीझा बैठक में की गई। इससे उपरांत ऋण बैठक में 55 सदस्यों को 3 करोड 94 लाख 55 हजार के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, ऐश्वर्या जैन, ओम प्रकाश मेहरा, सुरेश काबरा, महावीर सुवालका,राकेश जैन,रामदुलारी एवं कमलेश ऋषि व नवनीत जाजू,वरिष्ट बैंक अधिकारी बिहारी लाल दाधिच उपस्थित रहे।
सदस्यों के सहयोग से बैंक ने पकडी गति
अध्यक्ष बिरला ने बताया कहा कि कोरोना के बाद अब बैंकिग कार्यो ने गति पकडी है। सदस्यों का सहयोग बैंक को प्राप्त हो रहा है। बैंक से ऋण प्राप्त करने वाले की संख्या में ईजाफा हो रहा है। साथ ही बैंक ने अपनी रिकवरी रेट भी बढा दी है। इसमें ऋणी सदस्यो का सहयोग मिल रहा है। बैंक की किश्तों को वह समय पर जमा करवा रहे है। जिससे बैंक के एनपी में भी करीबन 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
बैंक लाभ में बढोतरी
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैंक की आमसभा की स्वीकृति के क्रम में कर्मचारियों को बोनस वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन मेंं बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। बैंक ने 30 सितम्बर को 6 माह मेंं 6.70 करोड का लाभ कमाया है। जिसमें 2 करोड का बीडीडीआर प्रोविजन भी रखा गया है। संचालक मण्डल की बैठक में नए 56 सदस्यो को स्वीकृति प्रदान की गई है।