कोटा। Reliable Reform 2022: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कॅरियर सिटी कोटा के प्रमुख संस्थान रिलॉयबल इंस्टीटयूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए रिफॉर्म 2022 (रीफाइनिंग टैलेंट) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा शनिवार को रोड नम्बर-1 स्थित रिलॉयबल टॉवर में की गई। रिफॉर्म 2022 में देशभर के स्टूडेंट्स शामिल होकर रिलायबल इंस्टीट्यूट की फीस में स्कॉलरशिप के साथ-साथ कैश अवार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इस परीक्षा के फेज-1 के परिणामों के आधार पर रिलायबल इंस्टीट्यूट क्लासरूम प्रोग्राम की फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देगा। रिलायबल रिफॉर्म के पोस्टर का विमोचन शनिवार को रिलॉयबल इंस्टीट्यूट में मैथ्स के विभागाध्यक्ष आयुष गोयल, फिजिक्स के विभागाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा एवं कैमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष चांदीप के सिंघल ने किया।
दो चरणों में होगी परीक्षा
रिफॉर्म में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा दो चरणों में अंग्रजी माध्यम में होगी। स्टेज-1 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में होगी, जिसे स्टूडेंट अपने घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से दे सकेगा। यह परीक्षा 7 से 30 नवंबर के मध्य प्रस्तावित है। परीक्षा तिथि के बारे में दस दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा तिथि से पांच दिन पूर्व तक परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। स्टेज-1 में स्टूडेंट्स को 100 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
स्टेज 1 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें उसके परिणाम का विस्तृत एनालिसिस दिया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए www.reformexam.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को टेस्ट सीरीज का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
स्टेज-2 की परीक्षा ऑफलाइन/कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) माध्यम में 15 अप्रैल से 30 जून 2022 के मध्य होगी। इसमें वे स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगे जिन्होंने स्टेज-1 में अपनी कक्षा में टॉप 20 परसेंटाइल श्रेणी में जगह बनाई हो या फिर रिलॉयबल के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों लेकिन कैश प्राइज जीतने के लिए 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य है। स्टेज 2 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की नेशनल रैंक जारी होगी एवं एक करोड़ के कैश प्राइज दिए जाएंगे। इन विद्यार्थियों को एम्पॉवरिंग पॉटेन्शियल फोरम में कोटा में रिलॉयबल एचओडी द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं मेंटरिंग की जाएगी।
ये रहेगा परीक्षा का प्रारूप
परीक्षा अवधि दो घंटे रहेगी, जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बॉयोलॉजी और आईक्यू संबंधित मल्टीपल च्वाइस एव इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। फिजिक्स, कैमिस्ट्री व बॉयोलॉजी में 20-20 जबकि मैथ्स एवं आईक्यू के 50-50 प्रश्न होंगे। विद्यार्थी टेस्ट की तैयारी के लिए ूूूण्तमवितउमगंउण्बवउ पर जाकर सेम्पल टेस्ट पेपर्स देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त रिलायबल इंस्टीट्यूट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए दिसम्बर माह में निशुल्क वर्कशॉप भी आयोजित करवाएगा।