Tata Motors की नई Mini SUV Tata Hornbill जल्द होगी भारत में लॉन्च

0
609

नई दिल्ली। भारत में मिड साइड एसयूवी की बंपर डिमांड और बिक्री के दौर में लगभग सभी कंपनियां इस सेगमेंट की एसयूवी लॉन्च करने में लगी हुई है। इसके साथ ही माइक्रो और मिनी एसयूवी की भी डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai Motors जैसी कंपनियां आने वाले समय में Mini SUV लॉन्च करने वाली है। खबर आ रही है कि जल्द ही टाटा मोटर्स की नई मिनी एसयूवी Tata Hornbill लॉन्च होने वाली है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी।

मजबूत और सस्ती: भारत में कम दाम की कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड के बीच टाटा मोटर्स भी HBX concept पर बेस्ड एक सस्ती एसयूवी लॉन्च करने की योजना पर लंबे समय से काम कर रही है और यह कार टाटा हॉर्नबिल होगी। इसके साथ ही निसान मैग्नाइट, रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को भी टाटा की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली है। फिलहाल भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा की पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन का जलवा है और कंपनी हर महीने नेक्सॉन की हजारों यूनिट बेचती है। आने वाले समय में टाटा अपने पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है।

हाल ही में इंडिया कार न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष में देशभर में करीब 250 आउटलेट खोलने वाली है। इस समय देशभर में करीब 950 टाटा आउटलेट हैं। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स आने वाले समय में बहुत कुछ नया ला सकती है।

संभावित फीचर्स: माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 86bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। यह मिनी एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। टाटा हॉर्नबिल में कई खास एक्टीरियर और इंटीरियर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में इस एसयूवी को शोकेस किया गया था और यह देखने में काफी जबरदस्त थी।