ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Oppo A16s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स

0
318

नई दिल्ली। Oppo ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए A सीरीज के तहत नए हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A16s है। यह स्मार्टफोन Oppo A16 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें NFC सपोर्ट के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और ड्यूल 4G LTE सपोर्ट दिया गया है।

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी ने अभी नीदरलैंड में लॉन्च किया है। क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 149 यूरो (करीब 13 हजार रुपये) है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का ड्यू-ड्रॉप नॉच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ओप्पो A16s स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट ऑफर कर रही है, जो PowerVR GPU से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है।

सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड COLOR OS 11.1 पर काम करता है।