हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 54,600 और निफ्टी 16,300 के पास पहुंचा

0
439

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 54,461.31 पर और निफ्टी 16,274.80 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 167 अंक की मजबूती के साथ 54,570 पर और निफ्टी 40.05 अंक चढ़कर 16,298 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर तेजी के साथ और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1-1% से ज्यादा की तेजी है।

इससे पहले सोमवार को बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 125.13 अंक चढ़कर 54,402.85 पर और निफ्टी 20.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,258.25 पर बंद हुआ था।