सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम से 31,290 करोड़ जुटाया

0
1034

नई दिल्ली। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम से पिछले 6 सालों में 31,290 करोड़ रुपए जुटाया है। इस स्कीम को साल 2015 में लांच किया गया था। इस साल की पांचवीं सीरीज भी आज से निवेश के लिए खुली है। यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी।

सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि इस स्कीम के पीछे एक अल्टरनेट फाइनेंशियल असेट को डेवलप करना है। लोग फिजिकल सोने की बजाय यहां भी सोने को खरीद और बेच सकें। इस स्कीम को सरकार ने 5 नवंबर 2015 को नोटिफाई किया था। उन्होंने कहा कि 2015-16 से लेकर अब तक इस स्कीम में 31,290 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।

2016 में चौथी सीरीज से 919 करोड़ जुटाया था
सरकार ने 31 जुलाई 2016 को इसके उस साल की चौथी सीरीज में 919 करोड़ रुपए जुटाया था। जबकि पहले की तीन सीरीज में 1,318 करोड़ रुपए जुटाया था। उससे पहले दूसरी सीरीज में सबसे ज्यादा 746 करोड़ रुपए जुटाया गया था। उस समय प्रति ग्राम की कीमत 2,600 रुपए तय की गई थी।

कैपिटल गेन टैक्स माफ है
इस पर कैपिटल गेन टैक्स माफ है। यह किसी भी व्यक्तिगत निवेशक के लिए इस स्कीम को भुनाने पर लागू होता है। सॉवरेन गोल्ड बांड की पांचवीं सीरीज 17 अगस्त को बंद होगी। इसकी प्रति ग्राम की कीमत 4,790 रुपए तय की गई है। इस गोल्ड बांड स्कीम में पांचवें साल से निवेशक अपने पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि इसकी मैच्योरिटी 8 साल की रखी गई है।