Vivo Y53s स्मार्टफोन 64MP रियर कैमरे और 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

0
481

नई दिल्ली। Vivo Y53s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही 3GB एक्सटेंडेड रैम का स्पोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में 1TB एक्सपैंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा रहा है। Vivo Y53s स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की कीमत 16,490 रुपये है। ग्राहक फोन को Vivo स्टोर के अलावा Flipkart, Amazon जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। Vivo Y53s स्मार्टफोन को 9 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स: Vivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है। फोन एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। जिसकी मदद से फोन को महज 0.24 सेकेंड में ओपन किया जा सकेगा। Vivo Y53s स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।इसका मेन 64MP का होगा। इसके अलावा 2MP का बोकेह लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जिसकी मदद से 4 सेमीं दूर ऑब्जेक्ट की क्लियर फोटो क्लिक की जा सकेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में

प्रोसेसर और बैटरी: Vivo Y53s स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh (TYP) बैटरी दी गई है। इसे 18W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन सिंगल चार्ज में 14.3 घंटे तक चलेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Vivo Y53s स्मार्टफोन 8.38mm पतला होगा। जबकि लंबाई और चौड़ाई 164.00/75.46/8mm होगी। जबकि फोन का वजन 190 ग्राम होगा। फोन प्लास्टिक बॉडी में आएगा। फोन सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और 64MP AI कैमरे के साथ आएगा।