नई दिल्ली। Vivo X70 Series को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। भारत में वीवो एक्स70 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में Vivo X70, X70 Pro और X70 Pro Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो एक्स70 हैंडसेट को अब बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
वीवो एक्स70 की गीकबेंच लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गीकबेंच पर फोन को मॉडल नंबर V2104 के साथ लिस्ट किया गया है। वीवो एक्स70 स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में MT6893Z प्रोसेसर हो सकता है। इसका मतलब है कि आने वाले वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा, लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन में कस्टम फनटच ओएस स्किन मिलेगी। हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 859 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 2946 स्कोर किया। डिवाइस में 12 जीबी रैम हो सकती है। हालांकि, फोन को लॉन्च के समय दूसरे रैम विकल्प में भी उपलब्ध कराय जा सकता है। एक लेटेस्ट लीक में पता चला था कि वीवो एक्स70 प्रो को भारत में 50 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा। वहीं
वीवो एक्स70 प्रो प्लस को 70 हजार रुपये की कीमत के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, अभी वीवो एक्स70 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि फोन 50 हजार रुपये से कम में एंट्री कर सकता है।
बता दें कि अप्रैल में इसी साल खबर आई थी कि वीवो एक्स70 प्रो+ में 4500mAh बैटरी दी जाएगी जो 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इसके अलावा, वीवो एक्स70 प्रो+ में 1/1.28-इंच सेंसर होने की उम्मीद है। कंपनी कैमरे के लिए ज़ाइस लेंस के साथ पार्टनरशिप कर सकती है।
इसके अलावा, उम्मीद है कि एक्स70 प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले होगी। फोन में पंच-होल डिजाइ और गोरिल्ला ग्लास 6 भी दिया जा सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।