दिल्ली बाजार/ डीओसी की मांग बढ़ने से सोयाबीन के भाव में तेजी

0
597

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बावजूद मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन दाना एवं लूज तथा कच्चा पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में सुधार आया। वहीं शिकागो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की तेजी के बावजूद मांग कमजोर होने के कारण सोयाबीन तेल तथा बिनौला तेल नुकसान में रहें।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.8 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की तेजी रही। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बाद सीपीओ का बाजार बढ़ गया और मांग होने से इसमें लाभ दर्ज हुआ। जबकि सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के भाव भी सुधार दर्शाते बंद हुए। जबकि शिकागो एक्सचेंज के बावजूद मांग प्रभावित होने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के बेहतर दाने की भारी कमी के बीच महाराष्ट्र के लातूर कीर्ति में सोयाबीन दाना के प्लांट डिलिवरी का भाव 10,500 रुपये से बढ़कर 10,800 रुपये क्विन्टल (जीएसटी अलग से) हो गया। इसकी वजह से भी सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार रहा।

उन्होंने कहा कि निर्यात से इतर देश में पशु चारे और मुर्गीदाने के लिए तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग है और इसकी आपूर्ति को तिलहन उत्पादन बढ़ाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर उन्हें तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता खत्म करनी होगी और तेल-तिलहनों के घरेलू उत्पादन को जोरदार तरीके से बढ़ाना होगा। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,900 – 7,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,295 – 6,440 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,195 – 2,325 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,545 -2,595 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,630 – 2,740 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,100 – 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 10,450 – 10,500, सोयाबीन लूज 10,200 – 10,300 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।